उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बदायूँ – दिल्ली राजमार्ग पर एक गांव के समीप रोडवेज बस व ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिडन्त हो गई जिसमें रोडवेज बस का चालक समेत ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार की रात दो बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के बदायूं दिल्ली राजमार्ग पर गांव कुड़ा नरसिंहपुर के समीप दिल्ली से बदायूँ जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड गए और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बस अनियंत्रित होकर मिर्च के खेत में जा घुसी जिससे रोडवेज बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई । हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । हादसे मे ट्रैक्टर चला रहा थाना उझानी के मौहल्ला बालाजी पुरम का रहने वाला नरेंद्र (40) पुत्र धर्म सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं रोडवेज बस चला रहा थाना उसावां क्षेत्र के गांव गूरा बरेला का रहने वाला राजकुमार (28) पुत्र रामनिवास स्टेयरिंग से दब गया । जिससे वह घायल हो गया । पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रोडवेज बस चालक को बाहर निकाला । पुलिस ने दोनों घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने नरेंद्र व राजकुमार की हालत गंभीर देख उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ रैफर कर दिया।