उझानी। नगर के एक मौहल्ले में कूडा डालने की शिकायत करने पर वहां रहने वाली महिलाओं ने महिला के साथ मारपीट कर दी । महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उझानी सरकारी अस्पताल में महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है। शनिवार की दोपहर नगर के मौहल्ला बहादुरगंज काशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाली विजय देवी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसकी कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं अक्सर उसको सताती रहती हैं । आज जब उसने उन महिलाओं से कूड़ा डालने की शिकायत की तो उन महिलाओं ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया । घायल महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है । पुलिस ने घायल महिला का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।