बदायूं । जनपद से ताइक्वांडो की पांच सदस्यीय टीम नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप देहरादून में भाग लेने को 30 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे निजी बाहन से देहरादून रवाना होगी। उत्तर प्रदेश ताईकवंडो एशोसिसन लखनऊ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेशनल ताइक्वांडो चेम्पियन् शिप देहरादून उत्तराखंड में प्रतिभाग करने के लिए बदायूँ से टीम रबाना होगी। 37 वीं सब जूनियर व कैडेट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप नेशनल देहरादून उत्तराखंड के लिए बदायूं से टीम कल सुबह 5:00 बजे रवाना होगी। बदायूं के ताइक्वांडो के कोच सरदार अजय पाल सिंह द्वारा बदायूं ताइक्वांडो प्लेयर का नेतृत्व करेंगे। यह सूचना ताइक्वांडो जिला बदायूं ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष राजन मेहंदी रता ने दी वह खिलाड़ियों को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेल में अपनी पहचान बनाने वह अपने जिले का नाम रोशन करने को कहा सभी ने शुभ कामनाएं दी बजयी होने का सर पर हाथों के आशीर्वाद दिया। टीम में जाने बाले प्रशिक्षक रज रस्तोगी ,धानी त्यागी, यासिता बघेल ,सृष्टि मेहरे,देवांश तथा शिवेंद्र सिद्दार्थ प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष नीरज शर्मा के साथ इं प्रमोद कुमार शर्मा एवं संघ के उपाध्यक्ष अक्षत रस्तोगी संहित सभी बचचौ के अभिबावक भी उपस्थित रहे।