कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला पुल पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं बाइक पर बैठे दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार की सुबह जिला कासगंज थाना सहावर क्षेत्र के गांव रामनगर के रहने वाले सरवन (50) पुत्र सोहनलाल व इसी थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर के रहने वाले रामवीर (58) पुत्र भूदेव अपनी जागरण पार्टी के साथ बाइक द्वारा जिला बदायूँ के कस्बा उझानी में बाइक द्वारा देवी जागरण करने आए थे। देवी जागरण कर बाइकों द्वारा जब वह अपने गांव वापस जा रहे थे तभी थाना उझानी क्षेत्र के कछला पुल पर जैसे ही वह पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदकर फरार हो गया। जिससे बाइक चला रहे सरवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद देखने वालों की भीड जुट गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं गंभीर रूप से घायल रामवीर को एम्बुलेस द्वारा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रामवीर की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सरवन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं पुलिस अज्ञात वाहन को तलाश रही है।