उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में राजमिस्त्री को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल राजमिस्त्री ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल राजमिस्त्री का उझानी सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। मंगलवार की दोपहर थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव शेखूपुर के रहने वाले ओमवीर (25) पुत्र मैकू ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। वह थाना उझानी क्षेत्र के गांव नसरुल्लापुर में भूरे पुत्र निहाल सिंह का मकान बना रहा था । तभी भूरे के परिवार के ओम सिंह पुत्र रामपाल वहां आ गए और बटवारा का लेकर मुझे गाली – गलौच करने लगे । तहरीर में लिखा है जब मैने गालियां देने का विरोध किया तो ओम सिंह ने अपने घर की महिलाओं के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। घापल ओमवीर ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घापल ओमवीर का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।