उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। शुक्रवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के गांव जजपुरा ससुराल से अर्पण (23) पुत्र रामगोपाल, रजनी (22) पत्नी अर्पण व मुनीशा (40) पत्नी हरीशंकर बाइक द्वारा कस्बा उझानी किसी कार्य से आ रहे थे । वह जैसे ही बरेली – मथुरा हाइवे पर सिंह हवेली के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बैगनआर कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद घायलों को सड़क पर तड़पते देख भीड जुट गई और हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल अर्पण, रजनी व मुनीशा को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।