उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात लोगों ने एक किसान की कई बीघा शिमला मिर्च की फसल बर्बाद कर दी। किसान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को उझानी थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज के रहने वाले इकरार अहमद पुत्र नवाव हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि गांव के ही रहने वाले सूरजपाल पुत्र सियाराम की 5 – 6 बीघा खेत पेशगी पर लिया है जिसमें उसने शिमला मिर्च की फसल लगाई है। इसी के बराबर उसने अपने आठ बीघा खेत में भी शिमला मिर्च की फसल लगाई है। तहरीर में लिखा है कि गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने किसी वाहन से पेशगी लिए खेत में उसकी तीन बीघा शिमला मिर्च की फसल को नष्ट कर दिया है और उसके खेत में 12 बोरी में भरी शिमला मिर्च भी उठा ले गए है। इकरार ने बताया खेत में वाहन के पहियों के निशान भी है। इकरार ने बताया कि फसल नष्ट होने से उसका 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। इकरार ने फसल नष्ट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।