कछला | कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक को लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया । घायल युवक ने रॉड मारने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है। शुक्रवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले विश्नू पुत्र बुद्धपाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके पडोसियों से उसकी रंजिश चल रही है । रंजिश के चलते गुरुवार की रात 9 बजे के समीप दो युवकों ने उसे सरकारी अस्पताल के पास चौराहे पर घेरकर लोहे की राड मार कर घायल कर दिया । घायल युवक ने मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है ।पुलिस ने घायल विश्नू का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।