कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में दो सांडो का आपस में मल्लयुद्ध हो गया। आवारा सांडो के आपस में लड़ने से वहां भगदड मच गई और लोग अपने आपको बचाने के लिए भाग निकले। शुक्रवार की सांय चार बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के ननाखेडा मार्ग पर अस्पताल के सामने देखते ही देखते दो आवारा सांडो में मल्लयुद्ध छिड गया । जिससे लोगों में भगदड़ मच गई वहीं सड़क किनारे सामान बेच रहे दुकानदार सामान छोड़कर भाग निकले । आवारा सांडों को आपस में लड़ते देख राहगीर जहां के तहां रुक गए। वहीं आवारा सांडो ने एक राहगीर पर हमला बोल दिया । आवारा सांडों ने राहगीर पर हमला बोलकर साइकिल को फेंक दिया और राहगीर ने भागकर अपनी जान बचाई । यहां बताते चलें हाइवे समेत कस्बों में आवारा सांडो व घुमंतू पशुओं के झुंड के झुंड आसानी से देखे जा सकते है। जिनसे आए दिन हादसे होते रहते हैं। यहां बताते चलें 14 नवम्बर की रात थाना क्षेत्र के गांव मल्लामई में खेत से लौट रहे 50 वर्षीय किसान अवनीश पर आवारा सांड ने हमला कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी । हाइवे पर दिन व दिन आवारा सांडो व घुमंतू पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।