उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चर मे घुसकर एक युवती ने ईंटों से वार कर युवती को घायल कर दिया । परिजनों ने घायल युवती को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने घायल युवती की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया । गुरुवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के गांव पटपरागंज के रहने वाले आशाराम गांव में ही मजदूरी करने गए थे । उनकी 22 वर्षीय बेटी बबिता घर में अकेली थी । बबिता के पिता ने बताया कि वह मंदिर जाने को अपने बाल बांध रही थी तभी गांव के ही रहने वाले शेरसिंह की बेटी शीतला ने घर में घुसकर उनकी बेटी बबिता पर ईंट से हमला कर लहूलुहान कर दिया । बेटी के घायल होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपनी घायल बेटी को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर आकांक्षा ने घायल बबिता की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । वहीं घायल युवती के पिता ने मारपीट करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल युवती का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी – -उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाएं चरम सीमा पर हावी है। अस्पताल में मरीज को उठाकर एमरजेंसी में उपचार को ले जाया जाता है। जबकि अस्पताल में स्ट्रेचर भी मौजूद है । लेकिन स्ट्रेचर का इस्तेमाल न के बराबर किया जाता है।