उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में गाली – गलौच का विरोध करने पर पड़ोसियो ने एक महिला की लाठी – डन्डों से पिटाई कर दी । घायल महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है। गुरुवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव धौरेरा की रहने वाली रेखा (40) पत्नी राम नरेश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुआ लिखा है कि आज दोपहर तीन बजे के समीप उसके पड़ोस में रहने वाला गिरीश पुत्र रामचंद्र नशे में उसके साथ गाली – गलौच कर रहा था । जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो गिरीश ने अपनी पत्नी व दो लड़कों के साथ मिलकर उसे लाठी – डन्डों व लात – घूँसों से मारपीट कर घायल कर दिपा । घायल महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घायल महिला का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।