उझानी। नगर के एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने मंदिर में घुसकर भगवान शिव की मूर्ति खंडित कर दी। मानसिक विक्षिप्त युवक इससे पहले भी मंदिरों में मूर्ति खंडित कर चुका है । जिससे लोगों में आक्रोश है। बुधवार को नगर के सरदार कोल्ड स्टोरेज के समीप मौर्य समाज के बने मंदिर में दसवां संस्कार के चलते मंदिर खुला हुआ था। जहां नगर के मौहल्ला गद्दी टोला निवासी तुर्सी का दसवां संस्कार चल रहा था। इसी दौरान मौहल्ला गद्दी टोला का रहने वाला मानसिक विक्षिप्त भीमसेन मौर्य वहां पहुंच गया और मंदिर में घुस कर भगवान शिव की लगी मूर्ति खंडित कर दी। इससे पहले मौहल्ले के लोग समझ पाते उससे पहले मानसिक विक्षिप्त युवक साईकिल पर सवार होकर चला गया। मंदिर में मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगी खंडित मूर्ति को देख कर चली गई जबकि मंदिर के महंत नत्थू ने बाकी खंडित मूर्ति पर सफेद कपडा लाकर बांध दिया है मूर्ति के खंडित होने से लोगो में आक्रोश है। यहां बताते चले इससे पहले भी मानसिक विक्षिप्त नगर के बदायूं रोड पर सब्जी मंडी के सामने पार्क में अम्बेडकर की लगी प्रतिमा को भी खुर्द बुर्द कर चुका है। वही नगर के विद्युत हाईडिल में लगी दुर्गा माता की मूर्ति को भी भीमसेन मौर्य खंडित कर चुका है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह से बात की गई तो उन्होने बताया कि पागल ने मूर्ति को सब के सामने खंडित किया है। फिर भी इस मामले को दिखवाते है ।