मुजरिया। थाना क्षेत्र के मुजरिया चौराहा पर रामलीला मेला महोत्सव का आज रावण वध के साथ मेला का समापन हुआ इस समापन में क्षेत्र की जनता महिला एवं पुरुषों की भीड़भाड़ के साथ पूरा प्रांगण मैं भारी संख्या में भीड़ रही मेला में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान है मिष्ठान एवं जलेबी की दुकान है छोटे-छोटे बच्चों के चरक झूले के साथ मेला महोत्सव में रामलीला मंच पर नाटक कलाकारों द्वारा मंचन का कार्यक्रम पूर्ण रूप से देखने बस सुनने लायक रहा मनोरंजन का एक स्थल बन रहा जिसमें मेला कमेटी के सदस्यों ने अपना पूर्ण योगदान तथा थाना मुजरिया पुलिस ने अपनी ड्यूटी एवं निगरानी से निभाते रहे जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह एक महिला होने के करण क्षेत्र में अपराधियों का ग्राफ धीरे-धीरे घटता जा रहा है क्योंकि तेज दरबार महिला प्रभारी निरीक्षक के रूप में क्षेत्र में भ्रमण के दौरान तथा पैदल मार्च के साथ पुलिस बल को अनुशासनात्मक रवैया को पूर्ण रूप से दिखने में सक्षम है तथा क्षेत्र की जनता को मान सम्मान देने में परिपूर्ण है इस मौके पर मेला कमेटी के विजयपाल सिंह प्रदीप तिवारी अनुज तिवारी सत्यपाल सिंह सोलंकी दीपक सोलंकी ओंकार सिंह यादव अजय पाल सिंह जबर सिंह प्रेमपाल सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही