उझानी। कोतवाली क्षेत्र में एक गांव के समीप हाईटेंशन विद्युत तार कर्मचारियों के हाथ से छूटकर एक बुजुर्ग के ऊपर गिर गया । जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया । एम्बुलेंस ने घायल को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया। गुरुवार की सांय थाना उझानी क्षेत्र के गांव चिकटिया मजरा रियोनईया के रहने वाले राजपाल पुत्र रामभरोसे ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके पिता रामभरोसे पुत्र भागीरथ व उनके भाई सुग्रीव पुत्र सौदान उझानी से बाजार कर ई – रिक्शा द्वारा गांव जा रहे थे । वह जैसे ही अपने गांव के समीप पहुंचे तभी वहां मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारी जो एचटी 11 हजार की लाइन बदल रहे थे । बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उनके हाथ से तार छूट गया । जिससे उसके पिता रामभरोसे व उनके भाई सुग्रीव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल रामभरोसे को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रामभरोसे की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायल के बेटे राजपाल ने विद्युत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।