कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के पिपरौल गांव में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से सफाई कर्मचारी की पत्नी की मौत हो गई । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर मिलते ही कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार को थाना उझानी क्षेत्र के पिपरौल गांव के रहने वाले अमित नगर पालिका परिषद बदायूं में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। अमित सैनी ने बताया बुधवार शाम को उनकी 32 वर्षीय पत्नी रजनी के पेट में दर्द होने लगा तो वह अपनी पत्नी रजनी को गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर विपिन पुत्र ओमप्रकाश के पास लेकर गए तो झोलाछाप डॉक्टर विपिन ने उनकी पत्नी रजनी के इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी हालत और खराब हो गई। पत्नी की हालत बिगड़ती देख वह आनन फानन में अपनी पत्नी रजनी को उझानी के निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने वहां मना कर दिया। उसके बाद वह अपनी पत्नी को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने रजनी को मृत घोषित कर दिया। रजनी की मौत हो जाने पर अमित सैनी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रजनी के शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। वही अमित ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के मांग की है। बताया जाता है रजनी की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया ।