उझानी । कोतवाली क्षेत्र के अलग – अलग गांवों में बुखार से एक बुजुर्ग व एक युवती की मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई ।वहीं घर – घर में ग्रामीण बुखार से पीडित हैं। वहीं गांवों में लगातार दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज के रहने वाले सूरजपाल की 20 वर्षीय बेटी रश्मि बुखार से पीडित थी । जिसका उपचार गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा था । जिसकी आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई । रश्मि की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । उधर थाना उझानी क्षेत्र के गांव बुटला के रहने वाले रोशन (50) पुत्र मैकूलाल को करीब 15 दिन से बुखार आ रहा था । जिनका परिजनों ने कई जगह उपचार कराया । बताया जाता है 12 दिनों से उनका उपचार रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली में चल रहा था । जहां बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में काफी लोग बुखार से पीड़ित हैं। बुटला गांव के लोगों ने बताया गांव में जगह – जगह नालियां चोक पड़ी हैं जिससे मच्छर पनप रहे हैं और लोग बीमार पड़ते जा रहे हैं। वहीं आसपास के कई गांवों में बुखार अपने पैर पसार चुका है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं।