उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव पर बने यात्री शेड पर एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है । पुलिस अज्ञात बुजुर्ग के शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। गुरुवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के गांव छतुईया पर सड़क किनारे बने यात्री शेड पर एक 55 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से ग्रामीणों की भीड जुट गई । यात्री शेड पर शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया । लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। ग्रामीणों ने बताया यह अज्ञात बुजुर्ग 15 – 20 दिन से यहां रहता था पुलिस अज्ञात बुजुर्ग के शव की शिनाख्त में सरगर्मी से जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।