कछला। थाना उझानी क्षेत्र के कछला में विद्युत पोल पर बिजली सही करते समय संविदाकर्मी करंट से झुलस गया । जिसे आनन – फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया है। जहा उसका उपचार चल रहा है। गुरुवार को कछला के वार्ड नम्बर 7 का रहने वाला विनोद पुत्र नेकसू नगर पंचायत कछला में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। सुबह जब वह कछला नगर पंचायत के पास विद्युत पोल पर लाइट सही कर रहा था तभी उसे करंट लग गया और वह नीचे गिर गया । बिजली करंट से संविदाकर्मी विनोद गंभीर रूप से झुलस गया । बताया जाता है आनन – फानन में परिजनों ने विनोद को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने विनोद की हालत गंभीर देख उसे उपचार के लिए हायर सेंटर सैफई रैफर कर दिया । वहीं संविदाकर्मी विनोद की हालत गंभीर बताई जाती है।