बदायूँ । शहर में इन दिनों होडिंग्स,फ्लैक्स की साइड, यूनिपोल,लॉलीपॉप विज्ञापन कारोबार के पार्टनरशिप का विवाद छाया हुआ है। यह विवाद इन दिनों इतना ज्यादा चर्चित है कि हर किसी की जुबान पर यह मामला है। इस विवाद में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके एक बसपा नेता के पुत्र और भाजपा नेत्री नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन के पुत्र की एंट्री होने से यह मामला और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। हालांकि बसपा नेता के पुत्र ने इस विवाद या इस कारोबार से किसी तरह का सम्बंध होने से साफ इंकार किया है,उन्होंने साफ शब्दों में खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि होडिंग्स एड कारोबार विवाद में उनका नाम शामिल नही किया जाए। पालिका की पूर्व चेयरमैन के पुत्र ने भी आरोपो का खंडन किया है। उन्होंने साफ कहा है कि उनका इस विवाद से कोई सम्बन्ध नही है। दरअसल यह मामला तब ज्यादा चर्चा में आया,जब कल इस कारोबार से सीधे जुड़े शंशाक गुप्ता ने पूर्व चेयरमैन के पुत्र और दूसरे पार्टनर के खिलाफ पुलिस को मारपीट,धमकी,धोखाधड़ी की पुलिस को तहरीर दी। लिहाजा यह घमासान चरम पर पहुँच गया है,कौन सही है कौन गलत है, किसकी है गलती,किसका हुआ उत्पीड़न, किसने किया अत्याचार,हमे क्या पता,हम क्यों पड़े इस झंझट में,यह पुलिस और कोर्ट की जाँच का विषय,पुलिस या कोर्ट करेगा तय कौन गलत है कौन सही। यह चर्चित मामला कुछ ज्यादा ही है पेचीदा,इसलिये इस मामले से जुड़े या इस मामले में जिनका नाम उछल रहा, हम सभी के पच रख रहे है