बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाल भारती स्कूल नोएडा, सोशल बलूनी स्कूल विजेता घोषित

बदायूँ। बी.आर.बी. मॉडल स्कूल में जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। बी.आर. बी. मॉडल स्कूल में पिछले 6 दिनों से चल रही सी.बी.एस.ई. जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ । बालक वर्ग की प्रतियोगिता का समापन तो 20 अक्टूबर को ही हो चुका था ।आज बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का समापन रंगारंग समारोह के साथ हुआ। आज हुए सेमीफाइनल और फाइनल match में छात्राओं का उत्साह पूरे उठान पर था ।

अंडर 14 की श्रेणी में बाल भारती नोएडा और सोशल बलूनी देहरादून के बीच फाइनल मैच हुआ। बlल भारती ने सोशल बलूनी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर शिव नादर स्कूल जी बी नगर और एस ए जे गाजियाबाद रहा। इसी प्रकार अंदर 17 केटेगरी में सोशल बलूनी ने ए वी बिरला स्कूल हल्द्वानी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोटस वेली स्कूल नोएडा एवं एस. ए. जे. स्कूल गाजियाबाद संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंतिम श्रेणी के under-19 में भी सोशल बलूनी देहरादून ने शिव नादर जीबी नगर को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। एमिटी इंटरनेशनल नोएडा बबल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की पूरी प्रतियोगिता में कुल 35 स्कूलों की टीम ने प्रतिभाग किया

जिसमें सोशल बलूनी बालभारती एवं शिवनादर का दबदबा रहा । पिछली 17 अक्टूबर से चल रही प्रतियोगिता का समापन आज विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के आए हुए 10 अंपायरों मैच रेफरी मयंक कुमार एवं मैच कंट्रोलर अभिषेक कुमार जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीबीएसई की तरफ से आए हुए पर्यवेक्षक डॉक्टर विनीत त्यागी एवं अरविंद कुमार जी को भी प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया । खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा टीम को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए । इस पूरी प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका वर्ग में कुल 492 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 3708 बच्चे शामिल थे । बदायूं के इतिहास में इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई है ।

इसी प्रकार 2018 में बीआरबी मॉडल स्कूल ने बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त बीआरबी मॉडल परिवार का पूरा योगदान रहा। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रबंधक सुभाष बत्रा, हिमांशु बत्रा, गंधर्व बत्रा ने प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना, समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समस्त बी.आर. बी. परिवार उपस्थित रहा ।