दिपावली बोनस स्थानांतरित उपरांत भी बोनस आदेता पत्र निर्गत् नही किये जाने पर रोष

बदायूँ। रिटायर्ड अवर अभियंता इं प्रमोद कुमार शर्मा ने दीपावली बोनस स्थानांतरित उपरांत वर्ष २०२०-२१ का, बोनस आदेता पत्र निर्गत् नही किये जाने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय द्वारा उनका आर्थिक एवं मानसिक शोषण करने के उद्देश्य् से खंड के अवर अभियंता पी के शर्मा के अधिनस्थ व अनुज कर्मचारी द्वारा आचरण बिरुद्ध व्यबहार कर एबं मानसिक उत्पीड़न किए जाने पर शिकायत करता ने ततकाल अधिशासी अभियंता न ख 2 से लिखित की गयी शिकायत के परिपेक्ष में अधीक्षण अभियंता नलकूप बरेली मंडल बरेली एवं अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय के संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को दिये शिकायत पत्र का प्रस्ताव रखा । दिए गए पत्र के साथ सन्लग्न पूर्व् के समधान सहित् 09 बिभिन्न पत्र शिकायत कर्ता ने प्रेषित कर अधीक्षण अभियंता नलकूप् बरेली मंडल बरेली के समक्ष कर्यालय अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय बदायूं में वार्ता हुई।

अधीक्षण अभियंता बरेली मंडल बरेली के द्वारा भी बोनस न दिये जाने तथा एवं शिकायत् कर्ता के अनुज कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न के खिलाफ सन्दर्भित पत्र जांच के विषय का संज्ञान लिया एवं अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय बदायूँ पंकज सिसोदिया को शाकायती पत्र का अवलोकन करने का आदेश दिया। पंकज को सिसोदिया ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष भी प्रार्थी से अनर्गल स्टेप के क्रम में वार्ता की अर्थात अपना पल्लू झाड़ देने वाली बात कही और अपनी स्तर से हिटलर शाही का रूप दिखा कर हडकाने लगे। पंकज सिसोदिया ने पूर्व में अधिशासी अभियंता नल् कूप खंड एटा के द्वारा लिखित पत्र का ससमय पत्र का संज्ञान ना लिया तथा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायतकर्ता इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा के द्वारा शिकायत की जाने पर अपने अधिनस्थ व अपने शीर्ष अधिकारियों को ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्रत्येक पत्र में अनर्गल और भिन्न बयान देते हुए समाधान किया गया है ।जो कि अधिशासी अभियंता के पद के कर्मचारी सेवा नियमावली के विरुद्ध, अनीति और शिष्टाचार रहित का ध्योतक का प्रमाण है। अधीक्षण अभियन्ता ने पेंशन की धनराशी को सामाजिक सम्मान मे लगाने तथा धर्म और कर्म की शिक्षा देकर बारता को समाप्त करते हुए इं पंकज को प्रत्येक बरिष्ठ कर्मचारियों को मान सम्मान देने का पाठ पढ़ाया।