बदायूँ: पतंजलि योगपीठ के बैनर तले आज रायफल क्लब में योग की निःशुल्क कक्षाये संचालित करने के बाद जनजागरण रैली निकाली गई जिसमें योग प्रशिक्षक गिरधारी सिंह राठौर ने कहा कि हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार होली आ चुका है लोग अपने घरों में इसको बहुत हर्ष उल्लास से मनाने के लिए तैयार हैं लेकिन कुछ चीजों का हम सबको इस त्यौहार पर विशेष ध्यान रखना होगा जिससे हमारा यह त्यौहार खुशियों से भरपूर हो हम सबको होली में अपने घरों का निकला हुआ कूड़ा करकट होली पर नहीं डालना है होलिका दहन के समय वहां की साफ -सफाई की जिम्मेदारी हम सबकी है जिसे सभी लोग मिलकर अवश्य करें |हम सबको कैमिकल युक्त रंगों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इनसे बहुत सारे रोग उत्पन्न हो सकते हैं जो हम सबके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं होली में हम सबको मांस ,मदिरा का सेवन बिलकुल ना करें साथ ही आपसी सद्भाव आपस में अवश्य बनाये रखें होली के त्यौहार को सभी मिलकर बनाये भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक उपदेश सिंह गुर्जर ने कहा कि होली तक रोज जनजागरण रैली निकाली जायेगी रोज योग की निःशुल्क कक्षाये संचालित की जायेगी लोगों के लिए होली के त्यौहार पर जागरूक करने लिए चौराहों पर पोस्टर लगवा दिये गये है जिससे जनमानस में जागरूकता पैदा हो सकें यह त्यौहार सभी के लिए महत्वपूर्ण है और खुशियों से भरा हुआ है रैली सभी डीएम रोड से होते हुए रानी लक्ष्मीबाई चौक पर संपन्न हुई रैली में पुरषोत्तम यादव,आवेश गुर्जर,डां रामवीर कटारा , सुधीर मिश्रा डीजीसी , योगेन्द्र पाल सिंह ,प्रवीण गुप्ता , षटवदन शंखधार,राकेश कुमार ब्रजेश शर्मा, वीरेंद्र कुमार, वीरपाल सिंह (किसान मोर्चा ),मदन लाल, दिनेश कुमार शर्मा, महेश चंद्र, राजवीर सिंह, कुसुम,नेहा, ऊषा पाल , विनीता पाल ,नीता ,लता,विनीता , चंद्रवती,रेनू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे