स्वयंसेविकाओं ने चलाया कौशल विकास रोजगार सृजन एवं पोषण व कोविड-19 जनजागरूकता अभियान
बदायूं । गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम व द्वितीय इकाई के तत्वावधान में चतुर्थ एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।

कौशल विकास रोजगार सृजन एवं पोषण व कोविड-१९ जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन एवं नेतृत्व में एवं डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के सहयोग सहित प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाएं अपने कार्य स्थल बजरंग नगर व नगला सैय्यद गंज मे रैली निकाल कर डोर टू डोर जनसंपर्क द्वारा मलिन बस्ती में लोंगो को पोषण एवं कोविड के लिए सतर्कता बरतने व वैक्सीन लगवाने के लिए जनजागरुकता फैलायी। पोस्टर द्वारा लोगों को बताया सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। साथ ही मास्क वितरित कर लोगों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया।
