बदायूं। अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन विकास खंड उसावाँ के ग्राम पंचायत शंकरपुर में माॅ देवयानी बाल पब्लिक स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी अनुदेशकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार को शीघ्र ही अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को नौकरी देनी चाहिए । क्योंकि हम लोग 23 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं । उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दे दिया है फिर भी सरकार हम लोगों को अनदेखी कर रही है । इस मौके पर कामता प्रसाद ,ध्यान पाल सिंह ,एवरन सिंह ,गोवर्धन सिंह , रामचरन , ओम प्रकाश सिंह ,धर्मपाल सिंह आदि लोगों नेअपने-अपने विचार व्यक्त किये ।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया जिला स्तर पर मासिकबैठक का आयोजन 10 अक्टूवर के लिए मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया जाएगा ।