कुँवरगांव ।बिनावर थाना क्षेत्र में गौ तस्कर सक्रिय हो गए हैं। गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। योगी सरकार की लाख कोशिश के बाद दिन प्रतिदिन गौ तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार की रात किसान के घर में बंधे बैलों को ले जाकर जंगल में काट कर खेतों में अवशेष फेंक दिए। गुरुवार की सुबह जब खेतों में काम करने के लिए गए तो अवशेष दिखाई पड़े तो गांव में आक्रोश फैल गया मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों की सैंपलिंग के बाद उन्हें जमीन में दवा दिया गया और किसान ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गोवंश को काटने की वारदात थाना क्षेत्र के गांव नौसाना कुडंरा के जंगल में हुई है किसान दयाल घर में बंधे बैलों को रात में गांव तस्करों ने ले जाकर खेतों में बंद कर दिया मांस को अपने साथ ले जाकर अवशेष खेतों में फेंक गए वक्त सुबह के वक्त किसान अपने खेतों में काम करने के लिए गए तब गौवंश के अवशेष देखकर दंग रह गए। देखते देखते वहां भीड़ छुट्टी हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी कर अवशेषों को जमीन में दबा दिया किसान की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ ऋषिपाल सिंह ने बताया है कि किसान की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है। गौ तस्करों को जल्द पकड़ कर जेल भेजेंगे।