बदायूँ। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ प्रोफेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा ‘ राष्ट्रीय एकता एवं शिक्षा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ गार्गी बुलबुल ने छात्रों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य और अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं के प्रतिभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक साबित होते है।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सरला देवी चक्रवर्ती ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वंदना वर्मा ने राष्ट्रीय एकता के लिए शिक्षा के महत्व को बताया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीति वर्मा ने राष्ट्रीय एकता में बाधक तत्वों के विषय में जानकारी दी। इस सेमिनार में निकिता सक्सेना, ब्यूटी पटेल, लवी पटेल, खुशी पटेल, शबनम सागर, स्नेहा, ऋतुज, दीक्षा, प्रियंका आदि छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता और शिक्षा से संबंधित अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा गौर, डॉ सोनी मौर्य, डॉ बबिता वैश्य, डॉ अनीता, डॉ शिल्पी तोमर, डॉ इति अधिकारी, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ निशा साहू, डॉ शुभी भसीन तथा महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।