बदायूँ। देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शस्त्री जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक बीरेन्द्रपाल ‘झा’ ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के संरक्षक सुरेष सक्सेना अवकाश प्राप्त जिला विद्यालय निरीक्षक, किशनवीर सिंह अवकाश प्राप्त शा न्थक पंजाब नेशनल बैंक, डॉ. भास्कर शर्मा आदि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्य, एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्य क्रम का शुभारम्भ किया । विद्यालय के भैया बहनों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर हाईस्कूल एवं इण्टरमी की कक्षाओं में सत्र 2021-22 में टाप टेन छात्रों को पुरुस्कृत किया गया / साथ ही जनपद-बदायूँ की सांस्कृतिक गीत लोकनृत्य आदि प्रतियोगिताओं में प्रथा प्राप्त भैया बहिनों को भी पुरस्कृत कियागया। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धन श्याम सिंह जी ने कार्यक्रम में पधारे बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारी बन्धु उपस्थित थे।