भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर की ओर से ब्लूमस स्कूल में समूह गान प्रतियोगिता हुई
बदायूँ। भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर की ओर से ब्लूमस स्कूल में समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ब्लूमिंग डेल स्कूल की प्रिंसिपल शोभा फ्रांसिस ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। भारत विकास परिषद के सदस्यो एवम जजों द्वारा मां सरस्वती एवम मां भारती को पुष्पांजलि किया गया।

प्रथम चरण में पहले मदर्स पब्लिक स्कूल द्वारा हिंदी गान की प्रस्तुति दी गई ।इसके उपरान्त सभी टीमों द्वारा पहले हिंदी गान प्रस्तुत किया गया । द्वतीय चरण में संस्कृत भाषा में सभी टीमों द्वारा अपना अपना गीत प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडल में मदन मोहन लाल, सविता चौहन, मंजू सक्सेना, शोभा गुप्ता द्वारा टीमों की प्रतिभा के अनुसार काफ़ी मेहनत से विजेता टीमों का निर्णय किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की भावना जाग्रत होती हैं।

इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। समूह गान प्रतियोगिता में एच पी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, मदर्स पब्लिक स्कूल ने द्वतीय एवम तृतीय स्थान केदार नाथ इंटर कालेज ने प्राप्त किया। भारत विकास परिषद की ओर से अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष, अजय कुमार सक्सेना सचिव, हरिकृष्ण वर्मा उपाध्यक्ष एवं निधि वर्मा , मनीष सिंघल, मुकेश गुप्ता, रविंद्र उपाध्याय,Dr Vinod श्रीवास्तव, प्रमिला गुप्ता, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एड, विनीता सक्सेना, दीप्ति गुप्ता, रामौतार मिश्रा, वीरेश कुमार वार्ष्णेय, कुमकुम वार्ष्णेय, आकाश कमल गुप्ता, डी के गुप्ता, सुनील गुप्ता, बिपिन जौहरी सहित सभी सदस्यों ने सपरिवार कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में सभासद राजीव रायजादा सहित अनेकों सम्मानित नागरिक उपास्थित रहे।अंत में अजय कुमार सक्सेना सचिव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभ्रा महेश्वरी द्वारा किया गया।













































































