बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में स्वास्थ्य विभाग की जनपद स्तरीय अर्न्तविभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आमजन को संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में जागरूक किया जाए। उन्होंने स्कूल व कॉलेजों में प्रार्थना सभा के समय विद्यार्थियों को संचारी रोग व बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों का संवेदीकरण व उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में कार्यों में अपेक्षित प्रगति प्रलक्षित नहीं हो रही है वहां और विशेष जोऱ देकर कार्य कराया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों का ठीक प्रकार से निष्पादन करना सुनिश्चित करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि डॉ0 पलविन कौर ने बताया कि सभी ब्लॉकों में बीटीएफ की बैठक संपादित कराई जा चुकी है तथा बदायूं सदर व बिसौली को छोड़कर टीटीएफ की बैठक अन्य जगहों पर संपादित कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कादर चौक में एएनएम का प्रशिक्षण अभी तक नहीं हुआ है इसको जल्द से जल्द कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू व मलेरिया के नियंत्रण के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकायों व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फॉगिंग कराने तथा विद्यालयों में नोडल के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है। साथ ही पूरी आस्तिन के कपडे़ पहनने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक संचालित होगा तथा दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम विभिन्न विभागीय समन्वय के साथ आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि ड डॉ0 पलविन कौर, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सुभाष सिंह, डॉ0 कौशल गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।