बदायूँ। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इन्टर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीमा सिंह महिला थाना अध्यक्ष द्वारा बालिकाओं को जानकारी देते हुये बताया गया कि सभी बालिकायें अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास करते रहे जिससे लक्ष्य प्राप्ति होने पर आपके माता.पिता, गुरु एवं समाज आप पर गौरवान्वित करें। यह कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती उन्हे भी समाज में अपनी भागीदारी करनी चाहिए बेटियां अपनी सुरक्षा स्वंय कर सकती है किसी की भी जरूरत नहीं है आवश्यकता है कि वह अपनी सोई हुयी प्रतिभा व क्षमता को पहचाने जिससे वह समाज में व्याप्त कुरितियों के विरुद्व लड़ सके जिससे इतिहास के पन्नो पर उनका नाम अंकित हो सके। बेटे और बेटियों में कोई अन्तर नही है हमारी बेटियां शासन-प्रसाशन के सभी उच्च पदो पर भागीदारी कर रही है। इस अवसर पर छवि वैश्य जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र बदायूँं द्वारा 181 एंव वन स्टाप सेन्टर एंव बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर विस्तृत जानकारी दी गयी व हेल्पलाइन नंबर 1090, 112,1098,181,108 की भी विस्तृत जानकारी दी गयी। हाई स्कूल व इंटर में मेधावी बालिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती किरण ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया तथा इस अवसर पर गीतांजलि एन. एस.एस. अध्यापिका व विद्यालय का समस्त स्टाप उपस्थित रहा।