बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में शुक्रवार को दिनांक 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा हैं पखबड़ा के अन्तर्गत शुक्रवार को स्वच्छता की शपथ व हस्ताक्षर अभियान’ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगो को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिये। स्वयं सेवकों द्वारा चलाये गए हस्ताक्षर अभियान में पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक,ब्लाक प्रमुख सरला दिवाकर, पंडित श्याम पाल पाठक उपप्रबंधक, शाखा प्रबंधक पीएनबी शरह बरौलिया, सचिव विकास पुरी,तेजेन्द्र पाल सिंह,सर्वेश कुमार फौजी फिदा हुसैन,रामबहादुर शर्मा, डब्बू पाठक,मनोहर लाल गुप्ता,अनिल आचार्य कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द गुप्ता के साथ समस्त स्टाफ व स्थानीय लोगों तथा सभी स्वयंसेवको ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शहादत वख्स ने किया।