कुवरगांव। कस्बा कुवरगांव में इन दिनों उच्च स्तर पर चल रहा अवैध खनन, दर्जन भर बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रालियां रात और दिन कस्बे में थाने के सामने से फर्राटा भरते नजर आते है। जनपद की सीमा लांघ कर दूसरे जनपद बरेली के आंवला क्षेत्र के जंगलों से उपजाऊ जमीन को गड्ढों में तब्दील किया जा रहा है। कृषि कार्य में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन माफिया ने अपना व्यापार का धंधा बना लिया है। खनन माफिया कस्बे में बालू मिट्टी बेचकर मोटा पैसा वसूल रहे हैं ।प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर दिन रात खनन करते रहते हैं। जिला बरेली के आंवला से आकर बदायूं जनपद की सीमा लांघकर धड़ल्ले से फर्राटा भरते नजर आते हैं।खनन माफिया कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों की परमिशन बनवा लेते हैं इसी की आड़ में दर्जन भर रात के समय में बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रालियां कस्बे में आंवला बदायूं मार्ग पर गुजरते रहते हैं। राहगीरों को हादसे का डर बना रहता है। ट्राली में ऊपर तक मिट्टी भर लेते हैं तेज हवा के चलते मिट्टी हाईवे पर उड़ती हुई बाइक सवारो की आंखों में गिरती रहती है। अगर इन खनन माफिया का कोई विरोध करें तो उसके ऊपर झूठा कार्यवाही करने को तैयार रहते हैं, क्योंकि पूरा कार्य मिली भगत से होता है। खनन माफिया दबंग किस्म के हैं भारी संख्या में इन के साथ लोग मौजूद रहते हैं। अगर कोई अधिकारी छापा मारने आए तो उनके लिए पहले ही बता दिया जाता है तो यह खनन माफिया रफूचक्कर हो जाते हैं।