बदायूँ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से संपूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित कर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने अपने विश्राम कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं पंकज कुमार अग्रवाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह आगामी 02 अक्टूबर को सभी स्कूलों व विद्यालयों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराये तथा विजेताओं को पुरस्कृत करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए विषय स्वच्छ भारत रहेगा। प्रतियोगिता तीन संवर्ग में होगी, जिसमें 01 से 05 वर्ष व 06 से 12 वर्ष व स्नातक व परास्नातक होंगे। सभी संवर्ग में तीन-तीन विजेताओं को निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में अलग-अलग पुरस्कार किया जाएगा अर्थात निबंध में 09 व चित्रकला में 09 कल 18 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालय को सम्मिलित करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केंद्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी व प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल ने बताया कि 02 अक्टूबर को जनपद स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पराविधिक स्वयंसेवकों का भी उचित सहयोग लिया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।