उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक माह में एक किसान की हाईटेंशन तार टूटकर भैंसों के ऊपर गिरने से अब तक तीन भैंसों की मौत हो चुकी है। किसान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जनुईया के रहने वाले किसान नेतराम पुत्र रामस्वरूप की भैंस घर के बराबर घेर में बंधी थी । तभी अचानक घेर के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर भैंस के ऊपर गिर गया जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई । नेतराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक माह में उसकी तीन भैंसों की करंट की चपेट में आकर मौत हो चुकी है । नेतराम ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।