पीलीभीत। जनपद में जिला गंगा समिति द्वारा साईकिल रेस का आयोजन किया जाना है। उच्च स्तर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला गंगा समिति पीलीभीत द्वारा गंगा साइकल रन का आयोजन पूरनपुर तहसील के अन्तर्गत 26 सितंबर को किया जा रहा है। साइकल रेस आयोजन स्थल का नाम पूरनपुर से कलीनगर तक मार्ग 03 किमी0 प्रातः 09 बजे मा0 विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान की उपस्थित में की जायेगी। नुक्कड नाटक गोमती उदगम स्थल माधौटांडा अपरान्ह 03 बजे आलोक सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर एवं गंगा आरती गोमती उदगम स्थल माधौटांडा सायं 06 बजे अंजनी कुमार श्रीवास्तव उप प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत की उपस्थिति में की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए डीएफओ सामाजिक वानिकी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।रिपोर्टर रिजवान एंव सुमित राठौर ।