बदायूँ। श्री गणेश सेवा मंडल के तत्वाधान में चल रहे 20वें गणेश महोत्सव का आज गणेश विसर्जन के पश्चात समापन हो गया। 19 सितंबर से प्रारंभ हुए गणेश महोत्सव में बदायूं नगर के श्रद्धालुओं ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 5 दिनों तक लगातार गणेश कथा भोला धाम में हुई। 24 सितंबर को ब्रजमंडल के कलाकारों के द्वारा रासलीला का भी विशेष कार्यक्रम हुआ। आज की विसर्जन यात्रा में शहर में विभिन्न स्थानों पर रखी गई गणेश प्रतिमाएं विसर्जन यात्रा में शामिल हुई । नगर के विभिन्न मोहल्ले में लगभग 100 स्थान पर गणपति का दरबार लगा हुआ था , सभी विशेष पूजा अर्चना के पश्चात विसर्जन यात्रा में भोला धाम से पथिक चौक से टिकटगंज चौराहा, हलवाई चौक ,खैराती चौक ,नेहरू चौक ,गोपी चौक से साहू धर्मशाला होते हुए लालपुल तक अपार जन समूह के साथ बदायूं के गणपति विसर्जन यात्रा चल रहे थे । इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान गणेश के भजनों पर झूमते नाचते गाते हुए चल रहे थे । गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ के नारो के साथ श्रद्धालु आत्म विभोर हो रहे थे। आज की विसर्जन यात्रा में वीरेंद्र वार्ष्णेय , सुनील गुप्ता ,रामेश्वर दयाल प्रजापति ,राहुल राठौर ,अवनेश साहू, संतोष गुप्ता , राकेश गुलाटी ,नितेश वार्ष्णेय , चंद्र प्रकाश गुप्ता ,मनीष पांडे अचल शर्मा , ,लक्ष्मी साहू, मनोज वैश्य ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ,इन्दू सक्सेना ,कृष्णा कश्यप ,सीमा राठौर मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा आदि का सहयोग रहा। आज जिन मार्गो से गणेश विसर्जन यात्रा निकली, उन मार्गो पर भक्तों शर्बत,फल,ओर अन्य खाद्य पदार्थ बांटे और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गणेश विसर्जन यात्रा में बडी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली, छोटा हाथी वाहन, पिकअप वाहन, कार, मेटाडोर, मिनी ट्रक दो पहिया वाहन बडी संख्या में शामिल थे। डीजे की भी भरमार रही।