बदायूँ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वधान में व्यापारियों का शिष्ट मंडल जिला महामंत्री संजीव आहूजा के साथ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ,बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के नेतृत्व में जिलाधिकारी मनोज कुमार से उनके कैंप कार्यालय पर विगत बिल्सी के व्यापारी के साथ एसडीएम द्वारा मारपीट के विरोध में वार्ता कर पीड़ित व्यापारी की समस्या को रखकर कार्यवाही करने की बात कही बिल्सी विधायक हरीश शाक्य एवं नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी मनोज कुमार को अवगत कराते हुए कहा जिस तरह एसडीएम जीत राय सिंह ने एक प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ मारपीट की है यह एक अशोभनीय कृत्य है इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा योगी सरकार व्यापारी समाज के सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित है जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उक्त घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि प्रथम दृष्ट्या सीसीटीवी फुटेज के चलते एसडीएम को मुख्यालय से समृद्ध कर दिया गया है जांच के लिए एडीएम एफआर के लिए अधिकृत कर दिया गया है जांच पूर्ण होने पर विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भेज देंगे और भविष्य में ऐसा कोई पुनरावर्ती न हो इसके लिए एक्शन लिया जाएगा जिला महामंत्री संजीव आहूजा ने कहा कि देश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले व्यापारी समाज के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने एसडीएम को निलंबन के साथ उनके सहित स्टाफ पर मुकद्दमा पंजीकृत किया जाए व्यापारी समाज हमेशा से प्रशासन का सहयोग करता आया है व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम को उठाया जाना चाहिए पीड़ित व्यापारी के बड़े भाई योगेश वार्ष्णेय ने कहा कि जिलाधिकारी के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि पीड़ित मोहित वार्ष्णेय अभी भी सदमे में है अगर निष्पक्ष कार्यवाही कर दोषियों पर दंडनात्मक कार्यवाही नही की गई तो व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी पीड़ा को जाहिर कर न्याय की मांग करेगा इस अवसर पर जयपाल सिंह एडवोकेट, सुमित तोमर , विनय गुप्ता, राजेश गुप्ता , हर्षित वार्ष्णेय,संजय रस्तोगी, अमित वैश्य आदि लोग मौजूद रहे