बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने संगठन में फेरबदल करते हुए कुछ नए लोगों को नए संगठन प्रभार देकर जिम्मेदारी दी। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी में वीरेश तोमर को उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी फ्रंटल, विभाग ,प्रकोष्ठ , गौरव राठौर को महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी बिल्सी विधानसभा इगलास हुसैन को जिला महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी शेखूपुर विधानसभा, अशोक कश्यप को सचिव जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी सालारपुर ब्लाक ,इन पदाधिकारीगणो को नियुक्ति पत्र देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने अपेक्षा की है संगठन में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन में पूर्ण योगदान करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेद्र कनौजिया उपस्थित रहे।