साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ साल 2021 के दिसंबर में रिलीज हुई थी। ये फिल्म लोगों को खूब पसद आई थी और लोग इसके दूसरे पार्ट की मांग करने लगे। फिल्म ‘पुष्पा 2’का जब अनाउंसमेंट हुआ तब फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। आइए जानते हैं कि अल्लू अर्जुन की मच-अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट अनाउंस की है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ अगले साल 2024 में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन ने जैसे ही अपनी ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट अनाउंस की उनके फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अल्लू अर्जुन की पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘1000 करोड़ रुपये के क्लब की मूवी।’ एक फैन ने लिखा है, ‘झुकेगा नहीं साला।’ एक फैन ने लिखा है, ‘मेरी पसंदीदा फिल्म।’ एक फैन ने लिखा है, ‘अब इंतजार नहीं हो रहा है।’ सुकुमार के डायरेक्शन में बनने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने वाली है। इसलिए साल 2024 में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर जमकर एंटरटेन होने वाला है। बताते चलें कि ‘पुष्पा: द राइज’ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता था कि इसे कितना ज्यादा पसंद किया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लोग कितना प्यार देते हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का बजट 500 करोड़ रुपये है।