बदायूँ। जनपद विशेषकर शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद एकादशी पर मंदिरों को सजाया जाता हे। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भिड़ आधी रात तक सड़को पर रहती हैं। विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इस बार बदायू में कल यानी दो दिनों से बारिश हो रही है। आज तो दिनभर बारिश हुई हैं कभी हल्की तो कभी तेज,चंद मिनट या चंद घंटों को ही बारिश रूकी होगी,बरना पूरे दिन बारिश होती रही, रात आठ बजे भी बारिश जरी थी। इससे शहर में कई जगह जलभराव भी रहा। दूसरी ओर मंदिर संचालक ने दिन भर टीम के साथ मंदिरों को सजाने का काम किया। शहर के बिरूआ बाड़ी मंदिर, नगला मंदिर, गौरीशंकर मंदिर समेत शहर के गली मोहल्ले के यानी सभी छोटे बड़े मंदिर बिजली की झालर और अन्य उपकरणों से आकर्षक ढंग से सजाए गए। लोग छाता लेकर, रेनकोट पहन कर या भीगते हुए ही मंदिर की सजावट देखने को सड़को पर निकल पड़े, इसमें बच्चो और युवाओं की संख्या सर्वाधिक रही। हालांकि गत वर्षो की अपेक्षा बारिश की वजह से आज सड़को पर भीड़ कम रही। फिर भी बारिश के बावजूद खूब भीड़ है। आस्था और श्रद्धा बारिश पर भारी पड़ती नजर आ रही है। बारिश की वजह से मंदिर की सजावट में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही। बिजली लाइन में बार बार फाल्ट हो रहे, हालांकि बिजली सप्लाई जारी है, लोड बढ़ने से कोई व्यवधान अभी तक नही आया हे। मंदिरों की सजावट, निराली छटा देखते ही बन रही है। रूक रूक कर बारिश भी हो रही हे। बड़े बुजुर्ग घरों से नहीं निकल रहे। बच्चो, युवाओं और महिलाओं में जरूर जोश नजर आ रहा हे।