उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक ग्रामीण अकेला अपने घर में सो रहा था कि रात में चोरों ने घर में घुसकर ग्रामीण को नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया और घर के बक्शे में रखी हजारों की नकदी समेत जेवरात चोरी कर फरार हो गए । ग्रामीण ने परिजनों के साथ उझानी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार की रात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बरी का नगला मजरा अचौरा के रहने वाले ग्रामीण नरेंद्रपाल पुत्र रामपाल को चोरों ने नशा सुंघाकर बेहोश कर घर से हजारों रुपए की नकदी व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। नरेंद्रपाल को जब परिजनों ने फोन किया तब फोन नहीं उठने पर वह उसके घर पहुंचे तो उसे बेहोश देख उनके होश उड़ गए। रविवार को नरेंद्रपाल को कुछ होश आया तो नरेंद्रपाल ने अपने परिजनों के साथ जाकर घर में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि रात वह अपने घर में अकेला सो रहा था कि अज्ञात चोरों ने नशा सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया और घर में रखे बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखी 80 हजार रुपए की नकदी व एक जोड़ी जेवरी, एक जोड़ी खडुआ, एक कमर बिछुआ, एक चैन चांदी की चोर चोरी कर ले गए । नरेंद्रपाल ने घर में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर देते हुए चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।