बदायूं। (विधि संवाददाता सुधीर कश्यप) लगातार कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज करने बाले थाना प्रभारियों पर का सी जे एम कोर्ट का शिकंजा कसता जा रहा है बुधवार को कोर्ट ने वजीरगंज , इस्लामनगर इंस्पेक्टर को तलब किया था वहीं अब सी जे एम मोहम्मद साजिद ने मूसाझाग कोतवाल को 30 अगस्त को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है कोर्ट ने इस मामले में कोतवाल के साथ-साथ पैरोंकार कांस्टेबल पिंटू को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया है सी जे एम कोर्ट से जारी नोटिस के मुताबिक सरकार बनाम जाहिद थाना मूसाझाग का मामला सी जे एम कोर्ट में लंबित है आरोपी नजर पुत्र कमरुद्दीन की मृत्यु आख्या थाने के माध्यम से तलब की गई थी पैरोंकार द्वारा 11 अगस्त को आख्या लाने हेतु कोर्ट से कागज प्राप्त किए लेकिन मृत्यु आख्या कोर्ट में काफी समय बीत जाने तक नहीं आई जिसको लेकर कोर्ट ने कई बार चेतावनी जारी की सी जे एम मोहम्मद साजिद ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कोतवाल व पैरोंकार पिंटू को 30 अगस्त को तलब कर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है स्पष्टीकरण ना देने पर न्यायालय के आदेश की अबेहलना के संबंध में विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है