उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-आगरा राजमार्ग पर ई-रिक्शा ने साईकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी।जिससे साईकिल पर सवार देवर-भाभी घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिमरूआ निवासी रामनाथ (60) पुत्र भगवान दास अपनी भाभी छुट्टो देवी (50) पत्नी जागन सिंह के साथ साईकिल द्वारा उझानी बाजार करने आयी थीं।बाजार कर जब देवर-भाभी अपने गांव वापस जा रहे थे तभी बरेली-आगरा राजमार्ग पर ग्राम बुटला बोर्ड के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने साईकिल ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे साईकिल चला रहे रामनाथ व पीछे बैठीं छुट्टो देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं।घायलों को सड़क पर पड़े देख ग्रामीण एकत्रित हो गये और घटना की सूचना पीआरवी 112 को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने छुट्टो देवी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया।