बीआरसी पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव सम्पन्न

प्रेरक शिक्षकों व छात्रों को किया सम्मानित , शिक्षकों ने लगाई टीएलएम प्रदर्शनी
वज़ीरगंज । ब्लाक संसाधन केंद्र के परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वज़ीरगंज ब्लॉक के प्रेरक विद्यालयों की टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई एवं उनके छात्रों व शिक्षकों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक हिलाल बदायूँनी ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ में मुख्य अतिथि राहुल वार्ष्णेय , प्रभारी खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता ,बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश चंद्र मौर्य,अनुज सक्सेना भाजपा मंडल अध्यक्ष ,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फिरासत हुसैन, डा राजेन्द्र जी ,अमित कुमार डायट प्रवक्ता व बीईओ तरुण मिश्रा अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता मन्त्री सलमान खान ने संयुक्त रूप से सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया । इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।स्वागत गीत के पश्चात बीईओ तरुण कुमार अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता व मंत्री सलमान खान ने अतिथियों को फूलमाला व छात्रों द्वारा स्वनिर्मित क्राफ्ट प्रतीक फाइल देकर सम्मानित किया । बीईओ ने कायाकल्प व मिशन प्रेरणा पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत कर शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के लिए उत्साहित व संकल्पित किया । मुख्य अतिथि राहुल वार्ष्णेय ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनकी दक्षता को बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आरंभ किया है । संचालन कर रहे शिक्षक हिलाल अहमद हिलाल बदायूँनी ने कहा कि हमें स्कूल परिसर को इस प्रकार से रोचक व आकर्षक बनाना होगा, कि बच्चे आसानी से शिक्षा के प्रति प्रेरित व जागरूक होकर स्कूल आए। ज्ञानोत्सव समारोह में लिंग संवेदीकरण पर महीपाल सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य व रीड अलोंग पर धर्मेंद्र कुमार ने , शारदा एवं समृद्ध कार्यक्रम पर राजेश सिंह ने , ज्ञानोत्सव पर सुभाष शंखधार ने एसआरजी पीयूष गोयल , अनुज सक्सेना ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत मे प्रेरक प्रदेश के लिए शपथ ग्रहण की गई तत्पश्चात समापन किया गया । पुरुस्कृत छात्रों में मनीषा पूजा मधु सरिता काव्या राधिका कोमल अंश अमनपाल दक्ष अमरजीत आदि को सम्मानित किया गया वहीं शिक्षकों में आलोक कुमार राजेन्द्र शर्मा राहुल सक्सेना अवनीश कुमार अनूप शर्मा रेशु सिंह गुंजन सिंह अलका रानी प्रगति नाजमा बेगम नीलम सक्सेना आदि को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले संचालक हिलाल बदायूँनी , तारिफ अली प्रभाकर मिश्रा नरेश अमित सुमित धर्मेंद्र अतुल विनेश अख़लाक़ के लिए भी बीईओ ने उत्साहवर्धन किया ।