मदर एथीना स्कूल में ‘स्वतंत्रता दिवस’ परविशेष एवं भव्य समारोह का आयोजन
बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर भव्य समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कक्षा-ंउचय8 के विद्यार्थियों के मध्य ‘हॉकी’ मैच का आयोजन किया गया
एवं कक्षा-ंउचयप्लेग्रुप से कक्षा-ंउचय8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें कि बच्चे विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सँवरकर उनके अदम्य त्याग एवं बलिदान के साथ- उचयसाथ उनके शौर्य के प्रति देश का तथा अपना प्रेम एवं सम्मान प्रकट कर रहे थे। इसके अलावा प्रार्थना- उचयसभा में विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा ध्वजारोहण कर देश के वीर-ंउचयवीरागंनाओं को सलामी दी गई। तत्पश्चात् सदनों की क्रियाओं के अंतर्गत सत्य सदन की तूबा एवं श्रेष्ठता द्वारा क्रमशः अंग्रेजी तथा हिंदी में अभिभाषण प्रस्तुत किया गया, शौर्य सदन के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कर्मा सदन द्वारा देशभक्ति भाव से ओत-ंउचयप्रोत एक लघु नाटिका का मंचन किया गया तथा विवेका सदन द्वारा देशगीत प्रस्तुत कर देशप्रेम के भाव से सबको सराबोर कर दिया गया। इसके बाद निदेशिका चयनिका सारस्वत द्वारा देश के वीरों को याद करते हुए उनके सम्मान में अभिभाषण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपनी भूमिका के निर्व्हन के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में ‘ईको क्लब’ द्वारा वृक्षारोपण एवं ‘हेल्थ क्लब’ द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-ंउचय10 की छात्राओं पाखी तोमर एवं अवनी राठौर द्वारा किया गया।

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि आज जो हम इस खुली हवा में आजादी की साँस लेते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करने में सक्षम हो पा रहे हैं तो ऐसे समय में हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों को भी याद रखना होगा क्योंकि यदि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने कर्तव्यों का निर्व्हन न किया होता तो आज हम अपने अधिकारों की बात न कर पाते। अतएव हमें इस आजादी की निरंतरता को बनाए रखने के लिए हमें अपनी भूमिका का निर्वह्न भी करना होगा।




















































































