बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाँठ मनाई गई। इस दौरान विद्यालय को तिरंगे रंग के गुब्बारों तथा आकर्षक ढंग से सजाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, डायरेक्टर मेम साधना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी एवं अकेडमिक डायरेक्टर अनुनंदिनी शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। उन्होनें सभी को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया तथा इसको प्राप्त करने के लिए वीरों ने किस प्रकार अपने प्राण न्यौछावर किये, इसको विस्तार से समझाया।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर मेम साधना वार्ष्णेय ने भारतमाता के चित्र के सामने दीप प्रज्जलन तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होनें सभी को स्वतंत्रता दिवस शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि आज हम जिस उपलब्धि का उत्सव मना रहे हैं, वह केवल एक कदम है नये अवसरों के खुलने का। इससे भी बड़ी विजय हमारी प्रतीक्षा कर रही है। भारत की सेवा का अर्थ है, लाखों करोड़ों पीड़ितों की सेवा करना। इसका अर्थ है निर्धनता, अज्ञानता और अवसर की असमानता मिटाना। आज वर्षों के संघर्ष के बाद भारत जागृत और स्वतंत्र है। भविष्य हमें बुला रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चे शहीद भगत सिंह, महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस की वेशभूषा में सज कर आये और देशभक्ति का कार्यक्रम पेश किया।

बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और देशभक्ति गीतों से स्कूल का वातावरण मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि यह उत्सव प्रतिवर्ष हमें स्मरण कराता है कि हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध रहना चाहिए। आज हम जिस खुली फिजा में सांस ले रहे हैं, वो हमारे पूर्वजों के त्याग एवं बलिदान का परिणाम है। विद्यालय के अकेडमिक डायरेक्टर अनुनंदिनी शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब केवल सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता नहीं है। इस स्वतंत्र देश के नागरिक होने के नाते हमें अपने आप से ये वादा करना चाहिए कि हम अपने देश को विकास की ऊँचाईयों तक ले जायेंगे। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।