बदायूँ। आंवला रोड 132 बिजलीघर के ठीक सामने पंचम फीडर हाइटेंशन लाइन और नवादा न्यू ग्रामीण हाइटेंशन लाइन की क्रासिंग ऊपर नीचे है जहां पंचम फीडर का तार टूटकर नवादा ओल्ड टाउन लाइन पर गिर गया और फीडर ट्रिप न होने के कारण सड़क पर गिरे तार में ग्यारह हजार का करंट दौड़ता रहा। वहीं सड़क से गुजरता हुआ कावरियों का जत्था लाइन की चपेट में आने से बाल बाल बचा। वहीं बरेली रोड पर बीआरबी स्कूल का फूंका हुआ ट्रांसफार्मर बदलते संविदाकर्मी खलील और सुरेश ने खंबे से कूदकर बचाई अपनी जान। संविदा कर्मी खलील और सुरेश का कहना है कि पंचम फीडर की लाइन नवादा ओल्ड टाउन पर गिर गई जिससे ओल्डटाउन में सपलाई आ गई और हम दोनों लोगों ने खंबे से कूदकर जान बचा ली। जबकि पंचम फीडर ट्रिप होना चाहिए था। जो किसी कारण ट्रिप नहीं हुआ।