बदायूँ। सदर नगर पालिका में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया और अमृत कलश की स्थापना की गई। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण किया । स्मारक स्थल पर उपस्थित पालिका सभासद, पालिका और विद्यालय स्टाफ के द्वारा पंचप्रण लिया गया और उक्त स्थल पर सैल्फी को शासान द्वारा निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड भी किया गया । उपस्थित सभी लोगों के द्वारा अमृत कलश के लिए मिट्टी का संग्रह भी किया गया ।कार्यक्रम में एस०पी०वर्मा, अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधिकारी (सदर) पालिका सभासद ग्रीश शुक्ला,मोहित सक्सेना, फिरोज अली खां, लियाकत अली, मनोज कश्यप, राजीव नारायण रायजादे, अनवर खा एवं पुष्पेन्द्र सिंह (जलकल अभियन्ता) कृष्ण गोपाल चन्द्रा (अवर अभियन्ता सि० ) मो० तय्यव (मुख्य सफाई निरीक्षक), केशव गंगवार (सफाई निरीक्षक), राजीव मलिक (सफाई निरीक्षक) रजनीश शर्मा (कार्यालय अधीक्षक), पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।