पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनर्गत इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रचार/प्रसार के वाहन को कलेक्टेªट परिसर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद की सभी न्याय पंचायतों में वाहन जाकर सीधे किसान से सम्पर्क कर फसल बीमा के लाभ/हानि के बारे में कृषकों को जानकारी व कृषक भाइयों से अपनी फसल का बीमा अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु पूर्ण जानकारी देना सुनिश्चित कराये, जिससे किसी भी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा की स्थिति में कृषक भाइयों को समय से क्षतिपूर्ति मिल सके साथ ही अधिक से अधिक कृषक उक्त योजना से जुड़ कर लाभांवित हो सके। वाहन को हरी झंडी दिखाते समय उपस्थिति अधिकारी संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक, राम नारायण राम जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कौशल किशोर एस0डी0ओ0 कृषि, अनिल कुमार जे0 ई0 कृषि, तकनिकी पटल सहायक गौरव कुमार,और बीमा कम्पनी इफको टोकिओ के महेन्द्र पाल जिला समन्वयक उपस्थित रहे। रिपोर्टर रिजवान खान