बदायूँ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अर्न्तगत निःशुल्क टूल्स किट्स वितरण योजना में जनपद-बदायॅू के प्रजापति समाज के परम्परागत कारीगर/स्वरोजगार में रूचि रखने वाले युवक/युवतियों को आधुनिक निःशुल्क माटीकला इलैक्ट्रिनिक चॉक निःशुल्क वितरण हेतु पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण पुनः ऑन लाइन आवेदन पत्र बोर्ड की वेवसाइट नचाअपइण्हवअण्पद की ऑनलाइन सेवाओ के अर्न्तगत ’ऑनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन‘ में आवेदन दिनांक 19.08.2023 तक सांय 5ः00 बजे तक पुनः आमन्त्रित किये जाते है। उन्होंने बताया कि आवेदको का चयन विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा। जिसमें माटीकला कामगारो/परम्परागत कारीगरों एवं आर्थिक रूप से अत्यन्त पिछडे, वी0पी0एल0 परिवार के सदस्यों को बरीयता दी जायेगी, ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष कम न हो एंव 50 वर्ष से अधिक न हो। प्रजापति समाज के आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-मो0-शहवाजपुर पुरानी चुॅगी बरेली रोड बदायॅू में दिनॉक-19.08.2023 की सायः 5ः00 बजें तक जमा कर सकते है।